काेराेनावायरस के खाैफ के बीच लगातार दूसरे दिन राहत की खबर आई। जयपुर के आरएचयूएस में रखे गए सभी सात संदिग्धाें के सैंपल भी निगेटिव निकले। इससे पहले गुरुवार काे इटली के पर्यटकाें के संपर्क में आए लाेगाें में से जिन 247 लाेगाें के सैंपल लिए गए थे, वे सभी निगेटिव मिले थे। उधर, काेराेना की आशंका में भाजपा के विधायक मदन दिलावर व हमीर सिंह भायल ने टेस्ट करवाया। दोनाें की रिपाेर्ट निगेटिव अाई है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि काेराेना से पीड़ित मिले इटली के नागरिक व उसकी पत्नी का एसएमएस में उपचार जारी है। नागरिक की तबीयत में भी सुधार है। उसे दी जा रही ऑक्सीजन में कमी की गई है।
जयपुर एयरपोर्ट पर मिले कोरोना के दाे संदिग्ध यात्री
जयपुर में एयरपाेर्ट पर शुक्रवार को कोरोना के दाे संदिग्ध यात्री मिले। दोनों स्पाइसजेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर आए थे। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें कोरोना संदिग्ध माना गया। दोनों को तुरंत एयरपोर्ट पर आइसोलेट किया गया। बाद में उन्हें एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल भेजा गया। वहां उन्हें आइसाेलेशन वार्ड में रखा गया है।