अब पीलिया फैलने का डर, नगरीय प्रशासन सचिव ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए, एक की मौत

 छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना जैसी महामारी काबू में है, लेकिन शहरी इलाकों में पीलिया ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को शहर के श्यामनगर इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ दिनों से यह पीलिया से ग्रसित था। हालांकि वार्ड पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि व्यक्ति को पहले ही अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां थीं, हाल ही में उन्हें पीलिया हुआ था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सभी पाइपलाइन बदली जा चुकी हैं, यदि गंदा पानी आया होगा तो फिल्टर प्लांट की चूक की वजह से। दूसरी तरफ शहर के रिहायशी इलाकों का दौरा नगरीय प्रशासन सचिव अलरमेलमंगई डी ने किया। उन्होंने बस्तियों में क्लोरीन गोलियां बांटने, स्वास्थ्य शिविर लगवाने के निर्देश दिए। 



8 अप्रैल को लगेगा शिविर 
शहर में 8 अप्रैल को आमापारा स्वीपर काॅलोनी और बंधवापारा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। अलरमेलमंगई डी ने रायपुर नगर पालिक निगम के रावणभाठा फिल्टर प्लांट सहित शहर के बंधवापारा, खोखो पारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यहां पीलिया के पुराने मरीजों के घर में पहुंचकर उनसे बात की। अब नगर निगम के कर्मचारी बस्तियों में जाकर पाली उबालकर पीने, या क्लोरीन की गोली इस्तेमाल करने की जानकारी भी देंगे। 


Popular posts
रायपुर में दवाई, दूध व पेट्रोल के अलावा बाकी दुकानें आज भी बंद, हर चौराहे पर सख्ती से हो रही पूछताछ
जयपुर में दो रोगियों में से एक की हालत में सुधार; सातों संदिग्धाें की रिपाेर्ट निगेटिव, दो विधायकों ने भी कराई जांच
200 करोड़ गंवाने वालों में यस बैंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट भी, हर महीने 6% ब्याज के लालच में 50 लाख गंवाए
Image
कुछ शहरों में शाम को तेज बारिश, ओले भी गिरे रायपुर, बिलासपुर, बस्तर में आज भी बारिश संभव