कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन खत्म हाेने में महज छह दिन बाकी रह गए हैं। अभी तक छत्तीसगढ़ में संक्रमण को लेकर नियंत्रण हैं। भविष्य यानी कि लॉकडाउन के बाद की स्थिति काे देखते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। खासकर भीड़ वाली जगहों, बाजारों और कार्यालयों में संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए ‘स्मार्ट जुगाड़ मशीन’ बनाई जा रही है। यह डिसइंफेक्शन मशीन लोगों को सैनिटाइज करेगी।
जुगाड़ से बनाई जा रही इस मशीन की बाजार में कीमत करीब 6 लाख रुपए है, लेकिन इसे रायपुर में स्मार्ट सिटी की टीम केवल 40 हजार रुपए में बना रही है। वहीं एक बड़ी मशीन एक लाख रुपए में बनाई है। इसके पहले गली-मोहल्लों को सैनिटाइज करने वाली स्प्रेयर मशीन करीब सवा लाख रुपए में स्मार्ट सिटी ने रायपुर में ही बनवाई थी। स्प्रेयर मशीन के जरिए शहर के वार्डों में सेनिटाइजर में स्प्रे किया जा रहा है।
इस तरह करेगी काम, जल्द शुरू होगा ट्रायल
जल्द ही इसका ट्रायल होने वाला है। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम समेत जरूरी जगह पर इन मशीनों को लगाया जाएगा। फुल बॉडी डिसइंफेक्शन के लिए एक सैनिटाइजिंग टनल का सैटअप बनाया जाता है। जिसके भीतर कोई शख्स जब दाखिल होता है तो सोडियम हाइपो-क्लोराइट घोल की उस पर बौछार होती है। इससे एक ही बार में कुछ सेंकेंड के भीतर सिर से पांव तक पूरा शरीर डिसइंफेक्टेड और सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद हाथों को बार-बार धोने की जरूरत नहीं होती।